बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए (Beta Jo Bulaye Maa Ko Aana Chahiye Lyrics)

maa durga
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए | Beta Jo Bulaye Maa Ko Aana Chahiye Lyrics

मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
हो मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
हो बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए

सुन लो ऐ माँ के प्यारो तुम प्रेम से पुकारो
आएगी शेरावाली जगदम्बे मेहरावाली
वो देर ना करेगी झोली सदा भरेगी
पूरी करेगी आशा मिट जायेगी निराशा

बिगड़े कर्म सवारे भव से वो सब को तारे
बिगड़े कर्म सवारे भव से वो सब को तारे
हो श्रद्धा और प्रेम से ध्याना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए

तिरलोक चंद राजा था भक्त वो भी माँ का
जो बंदगी बिछायी संग खेले महामाई
देखा जो बूंद पानी कहने लगा भवानी
पानी कहाँ से आया कैसी रचाई माया
कैसा यह माजरा है मेरा तो दिल डरा है
माँ इसका राज़ खोलो अब कुछ तो मुह से बोलो
कहने लगी भवानी ऐ मूल अज्ञानी
मुझ को ना आजमाओ पानी को भूल जाओ
जिद्द ना करो ऐ राजा कुछ तो डरो ऐ राजा

बोला वो अभिमानी मैंने भी मन मे ठानी
के राज़ जान लूँगा हर बात मान लूँगा
तब मैया बोली राजा ना भूल जाना वादा
सच सच तो मै कहूँगी फिर पास ना रहूंगी
सागर मे डोले नैया मेरा भक्त बोले मैया
हर दम तुझे ध्याऊं फिर भी मै डूब जाऊं
कश्ती बचाओ माता श्रद्धा दिखाओ माता
मै उसकी भी तो माँ थी यहाँ भी थी वहां भी
चंचल सूना कहानी गायब हुई भवानी

पछता रहा था राजा चिल्ला रहा था राजा
पछता रहा था राजा चिल्ला रहा था राजा
हो शक्ति को ना कभी आजमाना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
हो मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
हो बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए

Singer: Sukhwinder Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =

Scroll to Top