दिल में राधा रानी | Dil Mein Radha Rani Lyrics
मन वृंदावन जो जाये
तो राधा राधा गाये
एक बार जो राधा गाये
तो दूजा कुछ ना भाये
सांसो में कृष्ण मुरारी
दिल में राधा रानी
साँसों में कृष्ण मुरारी
जब भी देखूं
जिधर भी देखूं
दिखती है ठकुरानी
तो गाओ राधे
तो भजलो राधे
तो रटलो राधे
तुम मेरी हो राधा
मैं तेरा हूं कान्हा
कैसा प्रेम ये अपना
जाने है ये सारा ज़माना
दाये राधा रानी
बायें कृष्ण मुरारी
चरणों में बैठा हूँ मैं
बनके तेरा पुजारी
तो गाओ राधे
तो भजलो राधे
तो रटलो राधे
Singer: Aayush Vishwakarma