हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है

Haara Hoon Baba Par Tujh Pe Bharosa Hai

हारा हूँ बाबा पर
तुझपे भरोसा है
जीतूंगा एक दिन
मेरा दिल ये कहता है
मेरे मांझी बन जाओ
मेरी नाव चला जाओ
बेटे को बाबा श्याम
गले लगा जाओ

हारा हूँ बाबा पर
तुझपे भरोसा है
जीतूंगा एक दिन
मेरा दिल ये कहता है

मैंने सुना है तू
दुखड़े मिटाता
बिन बोले भक्तों की
बिगड़ी बनाता
मिलता ना किनारा है
ना कोई और सहारा है

हारा हूँ बाबा पर
तुझपे भरोसा है
जीतूंगा एक दिन
मेरा दिल ये कहता है

तुमसे ही जीवन मेरा
ओ मेरे बाबा
कैसे चलेगा
समझ ना आता
तुम धीर बंधाते हो
तो साँसें चलती हैं
मुझे समझ ना आता है
मेरी क्या गलती है

हारा हूँ बाबा पर
तुझपे भरोसा है
जीतूंगा एक दिन
मेरा दिल ये कहता है

परिवार मेरा तेरे
गुण है जाता
दोषी तो मैं हूँ
उन्हें क्यों सताता
उनको भी भरोसा है
तूने पाला पोसा है

हारा हूँ बाबा पर
तुझपे भरोसा है
जीतूंगा एक दिन
मेरा दिल ये कहता है

Singer – Sunny Dubey

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + twenty =

Scroll to Top