सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में भजन लिरिक्स

shiv shankar

सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में……


हृदय में मां गौरी लक्ष्मी कंठ शारदा माता है
जो भी मुख से वचन कहे ,वो वचन सिद्ध हो जाता है
हे गुरु ब्रह्मा हे गुरु विष्णु हे शंकर भगवान आपके चरणों में
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में……

जन्म के दाता माता-पिता है ,आप करम के दाता हैं
आप मिलाते हैं ईश्वर से आप ही भाग्य विधाता हैं
दुखिया मन को रोगी तन को मिलता है आराम आपके चरणों में
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में…..


निर्बल को बलवान बना दो मूर्ख को गुणवान प्रभु
देवकमल और बंशी को भी ज्ञान का दो वरदान प्रभु
हे महा दानी हे महा ज्ञानी रहूँ मैं सुबह शाम आपके चरणों में
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में……

करता करे ना कर सके पर गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बडा ना कोई
मैं तो सात समुद्र की मसि करूँ लेखनी सब बनराय
सब धरती कागज करूं पर गुरु गुण लिखा ना जाए
सारे तीरथ धाम आपके चरणों में
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में………


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + eighteen =

Scroll to Top