शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा महाकाल की नगरी मे पाउ जनम दोबारा | Shankar Bhole Nath Hai Hamara Tumhara Mahakal Ki Nagari Mein Pau Janam Dobara Lyrics
शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा
महाकाल की नगरी मे पाउ जनम दोबारा
इस नगरी के कंकर पथर हम बन जाए
भक्त हमारे उपर चड़कर मंदिर जाए
भक्तजनो के पाव पड़े तो हो उद्धार हमारा
बाबा भोलानाथ है हमारा तुम्हारा
जब भी ये तन त्यागु त्यागु क्षिप्रा तट पर
इतना करना स्वामी ओर मरु मर्घत पर
मेरी भसमी चड़े आप पर पाउ प्यार तुम्हारा
शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा
जय भोला भंडारी जय गौरा त्रिपुरारी
रखियो लाज हमारी सब जाग के हितकारी
मन की इक्च्चा पूरण होतो होवे वारा न्यारा
बाबा भोलानाथ है हमारा तुम्हारा
शंकर भोला नाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा
महाकाल की नगरी मे पाउ जनम दोबारा
Singer: Bhagwat Suthar






