ये दुनिया समझे हे राघव तुम केवल अवधबिहारी हो | Ye Duniya Samjhe He Raghav Tum Keval Avadhbihari Ho Lyrics
दुनिया समझे हे राघव
तुम केवल अवध बिहारी हो
तुम चक्र सुदर्शनधारी हो
केवट बोला हे रघुनन्दन
मर्म तुम्हारा जान रहा
असंभव को संभव कर दे
कर्म तुम्हारा जान रहा
कौशल्या के सुत विराट तुम
नारायण अवतारी हो
तुम चक्र सुदर्शनधारी हो
विश्वामित्र महामुनि ज्ञानी
यज्ञ तो एक बहाना था
सद्गति देख ताड़का खर की
परम ब्रम्ह पहचाना था
मानव में सामर्थ्य कहाँ तुम
अद्भुत लीला धारी हो
तुम चक्र सुदर्शनधारी हो
मात अहिल्या को गौतम ने
श्राप दे जडवत बना दिया
और तुम्हारी चरण धूल ने
चेतन कर उद्धार किया
हे दुःख भंजन जन मन रंजन
संत दीन हितकारी हो
तुम चक्र सुदर्शनधारी हो
भला मिला संजोग आज तुम
मेरे घाट पे आए हो
चरण पखारन की चाहत है
बहुत बहुत तरसाये हो
राम वृक्ष करे जोरी निवेदन
आज तुम्हारी बारी हो
तुम चक्र सुदर्शनधारी हो
दुनिया समझे हे राघव
तुम केवल अवध बिहारी हो
तुम चक्र सुदर्शनधारी हो
Singer : Prakash Gandhi