ये है शनि कथा मेरे भाई | Ye Hai Shani Katha Re Mere Bhai Lyrics
ये है शनि कथा मेरे भाई मेरे वन्धु हो सुनो राजा,
करो शनि देव की घर में पूजा ,
जय जय शनि राज बोलो जय जय शनि राज
तेज परतापी सूर्य पिता और सोमैया जैसी माता,
छे बहनो का शनि लाडला यम जैसा था भरता,
ये है शनि कथा मेरे भाई मेरे वन्धु हो सुनो राजा,
सूर्य तेज से शनि देव ने महा शक्ति को पाया,
अधीपथ के लिये शनि ने बल का खेल दिखाया,
ये है शनि कथा मेरे भाई मेरे वन्धु हो सुनो राजा,
शंकर ने जो शनि देव को ऐसा दियां वरदान रे,
सूर्ये देव के समान तू भी हो जाएगा महान रे,
ये है शनि कथा मेरे भाई मेरे वन्धु हो सुनो राजा,
ऐसी शनि की अगात महिमा जग में धनका भाजे,
सर्व श्रेष्ठ है देव शनेश्वर भरम मंडल में विराजे,
ये है शनि कथा मेरे भाई मेरे वन्धु हो सुनो राजा,
Singer: Mahendra Kapoor
Lyricist: Jagdish Khebudakar






