मुझे अपना ले नंदलाल तुझ संग प्रीत लगी (Mujhe Apna Le Nandlal Tujh Sang)

krishna
मुझे अपना ले नंदलाल तुझ संग प्रीत लगी | Mujhe Apna Le Nandlal Tujh Sang Preet Lagi Lyrics

मुझे अपना ले नंदलाल तुझ संग प्रीत लगी
मुझे अपना ले नंदलाल तुझ संग प्रीत लगी
हुई मैं पाके तुझे निहाल तुझ संग प्रीत लगी
मुझे अपना ले नंदलाल…

बीच मँझधार मेरी नाव है पतवार भी गुम
बीच मँझधार मेरी नाव है पतवार भी गुम…
तेरे भरोसे हूं गोपाल तुझ संग प्रीत लगी
तेरे भरोसे हूं गोपाल तुझ संग प्रीत लगी
हुई मैं पाके तुझे निहाल तुझ संग प्रीत लगी
मुझे अपना ले नंदलाल…

नाम तेरा जपूं निसदिन ऐसी रटन लगे
नाम तेरा जपूं निसदिन ऐसी रटन लगे…
रहे तेरा ही बस ख्याल तुझ संग प्रीत लगी
रहे तेरा ही बस ख्याल तुझ संग प्रीत लगी
हुई मैं पाके तुझे निहाल तुझ संग प्रीत लगी
मुझे अपना ले नंदलाल…

अधर पे बंसी हो मोहन संग राधा दिखे
अधर पे बंसी हो मोहन संग राधा दिखे…
हो जब ये सांसे मेरी बेहाल तुझ संग प्रीत लगी
हो जब ये सांसे मेरी बेहाल तुझ संग प्रीत लगी
हुई मैं पाके तुझे निहाल तुझ संग प्रीत लगी
मुझे अपना ले नंदलाल…

इश्क में तेरे हूं पागल न कोई खैर खबर
इश्क में तेरे हूं पागल न कोई खैर खबर…
मैं हूं दरिया तू है सागर तुझ संग प्रीत लगी
मैं हूं दरिया तू है सागर तुझ संग प्रीत लगी
हुई मैं पाके तुझे निहाल तुझ संग प्रीत लगी
मुझे अपना ले नंदलाल…

हुई मैं पाके तुझे निहाल तुझ संग प्रीत लगी
मुझे अपना ले नंदलाल तुझ संग प्रीत लगी
मुझे अपना ले नंदलाल तुझ संग प्रीत लगी
मुझे अपना ले नंदलाल…

Singer: Ranjana Gunjan Bhartia

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − eight =

Scroll to Top